Jaipur News: 221 चिकित्सक, 443 नर्सिंग और पैरामेडिकल कार्मिकों को नोटिस, औचक निरक्षण में मिले थे अनुपस्थित
Dec 29, 2023, 19:49 PM IST
Jaipur latest News: प्रदेश के 221 चिकित्सक ( 221 doctors ), 443 नर्सिंग व पैरामेडिकल ( 443 nursing and paramedical ) कार्मिकों को नोटिस दिया गया है. 37 मंत्रालयिक कार्मिक और 426 संविदा कार्मिकों ( 426 contract workers ) को भी नोटिस दिया गया है. औचक निरीक्षण में ये सभी कार्मिक अनुपस्थित मिले थे. प्रदेश के 477 राजकीय चिकित्सा संस्थानों ( 477 government medical institutions ) का आकस्मिक निरीक्षण किया गया था. गैरहाजिर अधिकारियों-कर्मचारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-