Jaipur News : हज के लिए अब जयपुर से मदीना के लिए सीधी उड़ान
May 06, 2023, 17:48 PM IST
Jaipur News : जयपुर हज के लिए अब जयपुर से मदीना के लिए सीधी उड़ान 21 मई से 6 जून तक फ्लाइट्स का संचालन होगा. सुरक्षा को लेकर जयपुर एयरपोर्ट के विशेष इंतजाम होंगे. अतिरिक्त सुरक्षा जवानों की तैनाती, सीआईएसएफ की तैनाती कस्टम और इमिग्रेशन से जुडे काउंटर स्थापित किए जाएंगे. हज यात्रियों के पानी और खान-पान की व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, टर्मिनल बिल्डिंग के अंदर बैठने और महिला-पुरूष हज यात्रियों के लिए नवाज अदा करने की व्यवस्था की जाएंगी. देखिए वीडियो-