Jaipur News : राहुल की सदस्यता खत्म होने पर NSUI ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन
Mar 25, 2023, 16:59 PM IST
Jaipur News : कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता निलंबित किए जाने के विरोध में एनएसयूआई द्वारा आज राहुल गांधी के समर्थन में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया गया. एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी के समर्थन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने पीसीसी के बाहर प्रदर्शन कर राहुल गांधी को अपना समर्थन दिया. अभिषेक चौधरी ने कहा कांग्रेस का हर एक कार्यकर्ता और पदाधिकारी बीजेपी की नीति से डरने वाला नहीं है. केंद्र की सरकार सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्ष को कमजोर करने का काम कर रही है. ईडी सीबीआई इनकम टैक्स के माध्यम से केंद्र की सरकार विपक्ष के लोगों पर छापे पड़वा रही है.