Jaipur News: राजस्थान विश्वविद्यालय में शोध छात्रसंघ अध्यक्ष रामस्वरूप ओला का कार्यालय किया सीज
Jul 17, 2023, 19:34 PM IST
Jaipur News: राजस्थान विश्वविद्यालय में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी शोध छात्र संघ के अध्यक्ष का निर्वाचन सीज करने के बाद आज कार्यालय भी सीज कर दिया गया है. पिछले दिनों रामस्वरूप ओला ने रजिस्ट्रार पर सीएम को लेकर अभद्र टिप्पणी करने पर सवाल उठाए थे. उसके बाद सिंडिकेट की बैठक में यह प्रस्ताव पारित हुआ की शोध छात्र संघ अध्यक्ष रामस्वरूप ओला के निर्वाचन कोशिश किया जाए और सिंडिकेट की बैठक के अगले 2 दिन बाद ही रामस्वरूप ओला के निर्वाचन को सीज कर दिया गया. उसके बाद डीएसडब्ल्यू ने रामस्वरूप ओला को कार्यालय खाली करने के आदेश भी दे दिए थे लेकिन शोध छात्रसंघ अध्यक्ष रामस्वरूप ओला का कहना है कि मैं कुछ समय से राजस्थान विश्वविद्यालय से बाहर था मुझे आज पता चला कि मेरा कार्यालय खाली करने का आदेश आया है.