Jaipur News : जनता की समस्या नहीं सुन रहे अधिकारी, ज़ी मीडिया का कैमरा देख भागे JEN
Apr 26, 2023, 22:48 PM IST
Jaipur News : पानी की किल्लत से जनता परेशान है. लेकिन जिम्मेदार इंजीनियर जनता की समस्या सुनने की बजाय जी मीडिया का कैमरा देखकर भागते हुए नजर आए.ये तस्वीर ज्योति नगर पीएचईडी दफ्तर की है. जहां सहकार मार्ग की भोजपुरा कच्ची बस्ती से आए लोगों ने जेईएन रविकांत चतुर्वेदी को पीडा सुनानी चाहीर. लेकिन ज्योति नगर जेईएन रविकांत चतुर्वेदी बिना पीडा सुने ही भागते हुए दिखाई दिए. देखिए वीडियो-