Jaipur News: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में CM भजनलाल के बयान पर विपक्ष का तंज, टीकाराम जूली ने साधा निशाना
Feb 02, 2024, 14:13 PM IST
Jaipur latest News: वीडियो कांफ्रेसिंग में मुख्यमंत्री के बयान (CM statement in video conferencing ) पर विपक्ष ने तंज कसा है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के अफसरों को चेताने का मामला है. CM भजनलाल ने कहा था, हमसे नहीं तो कम से कम भगवान से तो डरो. CM के इस बयान पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ( Leader of Opposition Tikaram Julie ) ने निशाना साधते हुए कहा- अफसरों के सामने एक प्रकार से मुख्यमंत्री असहाय नजर आ रहे हैं. भगवान को तब ही याद करते हैं जब सारे रास्ते बंद हो जाते हैं. प्रदेश में मुख्यमंत्री से बढकर कोई पावर नहीं है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-