Jaipur Video viral: तबादलों को लेकर फर्जी आदेश, IAS राजन विशाल के नाम से हो रहा वायरल
Oct 03, 2024, 12:28 PM IST
Jaipur news: जयपुर में तबादलों को लेकर फर्जी आदेश वायरल हो रहा है. जिसमें 3 से 16 अक्टूबर तक तबादलों से बैन हटने का आदेश वायरल हो रहा है. ये आदेश IAS राजन विशाल के नाम से वायरल हो रहा है. जबकि IAS राजन विशाल की पोस्टिंग कृषि विभाग में है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड़ रुकें ) -