Jaipur News: शिक्षक भर्ती में पदों की स्वीकृति के बाद बेरोजगारों में आक्रोश
Oct 18, 2022, 09:51 AM IST
Jaipur News: शिक्षक भर्ती में पदों की स्वीकृति के बाद बेरोजगारों में आक्रोश बढ़ने लगा है. लोगों ने कहा कि भर्ती के समय level-2 के लिए 31500 पद रखे गए थे. कल ही सरकार की ओर से लेवल-वन, लेवल-टू और विशेष शिक्षकों के पदों की स्वीकृति दी गई. लेवल वन के 21500, लेवल टू के 25500 विशेष शिक्षा के 4500 पदों पर स्वीकृति दी गई है. ऐसे में लेवल 2 से जुड़े हुए बेरोजगारों में बढ़ने लगा आक्रोश. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)