Jaipur News: ACB की ट्रैप पर PCC चीफ गोविंद डोटासरा का बड़ा बयान, बोले- अपराधी की कोई जाति या पार्टी नहीं होती
Jul 16, 2023, 10:49 AM IST
Jaipur News: राजस्थान में पूर्व घुमंतू बोर्ड के चेयरमैन गोपाल केसावत की गिरफ्तारी पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बयान दिया है. ACB की बड़ी कार्रवाई पर डोटासरा ने कहा कि गोपाल केसावत को पार्टी ने निकाल दिया था पहले ही, अपराधी का कोई जाति या धर्म नहीं होता है. सरकार सख्ती के साथ आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. सरकार की नियत साफ है तभी तो बड़ी कार्रवाई हो रही है. सरकार की भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस है.