Jaipur News : राजस्थान में 13.19 लाख पेंशनधारियों की पेंशन रूकी, जानिए वजह
May 30, 2023, 13:43 PM IST
Jaipur News : राजस्थान में 13.19 लाख पेंशनधारियों की पेंशन रोक ली गई है. मिली जानकारी के अनुसार भौतिक सत्यापन नहीं होने से पेंशनधारियों की पेंशन अटकी है. अब सवाल एक ये भी खड़ा हो रहा है कि - भौतिक सत्यापन नहीं करवाए या फर्जीवाडे पर लगाम लगी? राजस्थान में सामाजिक सुरक्षा योजना के जरिए हर माह पेंशन मिलती है. 75 वर्ष से कम आयु के 87.7 हजार को पेंशन नहीं मिल रही है. 75-99 वर्ष के 4.38 लाख, 99 वर्ष से अधिक 3603 की पेंशन रूकी है.