jaipur news: ओवरफ्लो डैम पर पिकनिक मना रहे युवकों को रोका तो... शख्स की तोड़ दी उंगली, वीडियो वायरल
Sep 08, 2024, 13:56 PM IST
jaipur news: उफनते हुए चाकसू डैम में कुछ लोग पिकनिक मना रहें है और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है. वही ज़ी मीडिया के संवाददाता के साथ गाली गलौज और धक्कामुक्की की गई. यहां तक की संवाददाता की उंगली तोड़ी, और उपकण तोड़े गए. 6 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वही मुख्य आरोपी गिरफ्त से बाहर है. ( विडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)