Jaipur News: PHED में दीपावली से पहले संवेदकों का निकला दिवाला, जानें पूरी खबर
Oct 30, 2023, 19:44 PM IST
Jaipur latest News: PHED में दीपावली से पहले ( before Diwali ) संवेदकों का दिवाला ( bankruptcy of sensors ) निकल गया. संवेदकों के 6 हजार करोड़ अटके ( 6 thousand crores of sensors stuck ) हैं. फर्मों को भुगतान ( payments to firms ) में लगातार देरी हो रही है. PHED कॉन्ट्रेक्टर यूनियन जयपुर संभाग ( PHED Contractor Union Jaipur Division ) ने मुख्य सचिव ऊषा शर्मा ( Chief Secretary Usha Sharma ) और ACS सुबोध अग्रवाल ( ACS Subodh Aggarwal ) को पत्र लिखा है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-