Jaipur News: वायुसेना के विशेष विमान से जयपुर पहुंचे PM मोदी
Dec 17, 2024, 12:16 PM IST
Jaipur News: दिल्ली से वायुसेना के विशेष विमान में PM मोदी जयपुर के लिए रवाना हुए. PM मोदी अब जयपुर एयरपोर्ट पहुँच चुके हैं. यहाँ से PM मोदी हेलीकाप्टर से दादिया पहुंचेंगे. PM आज राजस्थान को 1 लाख करोड़ की सौगात देंगे. राजस्थान का ERCP का 17 साल पुराना सपना आज साकार होने जा रहा है, PM मोदी आज ERCP के पहले चरण का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)-