Jaipur News : किरोड़ीलाल मीणा को हिरासत में लिए जाने के बाद पुलिस झड़प की Video आई सामने, किरोड़ी लाल मीणा के फटे कपड़े
Mar 10, 2023, 15:10 PM IST
Jaipur News : जयपुर में पिछले 12 दिन से धरना दे रही वीरांगनाओं के धरने को रात 3 बजे Jaipur पुलिस ने जबरदस्ती खत्म करा दिया. उसके बाद राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा जयपुर के उस पुलिस थाने पहुंचे जहां समर्थकों को रखा गया था. उसके बाद मीणा ने शाहपुरा कूच किया. जहां बीच रास्ते पुलिस ने रोक दिया. सांसद किरोड़ी लाल मीणा सामोद थाने में धरने पर बैठ गए. इस दौरान पुलिस ने मीणा को हिरासत में ले लिया. किरोड़ीलाल मीणा समर्थक गाड़ी के आगे लेटे. मौके पर कई थानों का पुलिस जाब्ता तैनात किया गया. पुलिस काफिला लगातार जयपुर की ओर बढ़ रहा है. किरोड़ीलाल मीणा को हिरासत में लिए जाने के बाद पुलिस झड़प की वीडियो भी सामने आई है जिमसमें पुलिस मीणा को पकडकर गाड़ी में ले जा रही है