Jaipur News : जयपुर में पुलिस अधिकारी और मंत्री अशोक चांदना के बीच हुई नौकझोंक, Video Viral
Apr 20, 2023, 16:04 PM IST
Jaipur News : जयपुर में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मैच शुरू होने से पहले ही विवाद तेज हो गए हैं. खेल विभाग और आरसीए आमने-सामने हो गए हैं. खेल मंत्री अशोक चांदना का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. IPL मैच सिटिंग अरेंजमेंट और एसएमएस स्टेडियम में अवैध अतिक्रमण को लेकर वीडियो में जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के एडिशनल पुलिस कमिश्नर कानून व्यवस्था कुमार राष्ट्रदीप और एडिशनल एसपी भरत लाल मीणा नजर आ रहे हैं. इस दौरान खेल मंत्री और पुलिस के बीच इस वीडियो में जुबानी नोकझोंक हो रही है. मंत्री अशोक चांदना ने एडिशनल एसपी भरत लाल मीणा से पूछा आप कौन हैं ? इस पर हाथ जोड़कर भरत लाल मीणा ने कहा मैं एडिशनल एसपी साउथ हूँ. गुस्सा होकर खेल मंत्री अशोक चांदना बोले आप मेरे मुंह में क्यों घुस रहे हैं ?