Jaipur News: पुलिस ने आरोपियों का निकाला जुलूस, लोगों ने थपथपाई पीठ
Dec 28, 2023, 18:25 PM IST
Jaipur News: जमवारामगढ़ ( jamvaramgarh ) में दुकानदार पर जानलेवा हमले ( Deadly attack on shopkeeper ) के प्रकरण में पुलिस की बड़ी कार्रवाई ( major police action ) देखने को मिली है. पुलिस ने लोगों का भय दूर करने के लिए कस्बे में हमलावरों का जुलूस ( procession of attackers ) निकाला. शिनाख्त परेड के लिए हमलावरों को जुलूस के रुप में घटना स्थल तक ले जाया गया. पुलिस कार्रवाई से लोगों ने खुशी जताई और पुलिस की पीठ भी थपथपाई. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-