Jaipur News : जयपुर के बस्सी में बीच सड़क पर पुलिसकर्मी से मारपीट, Video Viral
Apr 03, 2023, 11:44 AM IST
Jaipur News: जयपुर के बस्सी से एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें बस्सी में पुलिस कॉन्स्टेबल का रौब दिखाना भारी पड़ गया. कानोता रिंग रोड पर लोगों ने सरेराह कॉन्स्टेबल से जमकर मारपीट कर उसका सिर फोड़ दिया. आरोप है कि उसने एक लड़के का किडनैप कर परिजनों ने 50 हजार रुपए की फिरौती मांगी थी. रुपए देने के बहाने पहुंचे परिजनों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. सूचना मिलने पर पहुंची कानोता थाना पुलिस ने कॉन्स्टेबल को छुड़वाकर हॉस्पिटल पहुंचाया. इस दौरान कॉन्स्टेबल से मारपीट का वीडियो भी बनाया गया. दोनों ही पक्ष की ओर से मामला दर्ज नहीं करवाया गया है.