Jaipur news : मकर संक्रांति के दिन राजस्थान में सियासी पतंगे भरेंगी उड़ान
Jan 14, 2023, 08:51 AM IST
Jaipur news : मकर संक्रांति (Makar sankranti)के अवकर पर बाजार (Market)में सियासत (Politics) दानों की तस्वीर लगी पतंगों (Political kites)की जमकर बिक्री हो रही है पतंग के कारोबारी भी अपने कारोबार को चमकाने के लिए सियासत(Rajasthan politics) दानों की फोटो लगी पतंगे बाजार में उतार रहे हैं जिसमें उन्हें मोटा मुनाफा भी मिल रहा है