Jaipur News : जयपुर में राइट टू हेल्थ बिल का निजी चिकित्सक कर रहे बिल का विरोध
Feb 11, 2023, 11:20 AM IST
Jaipur News : जयपुर में राइट टू हेल्थ बिल ( Right To Health Bill ) के विरोध में डॉक्टर्स ( Doctor ) विरोध प्रदर्शन कर रैली निकालेंगे. इस दौरान बिल के विरोध में जेएमए सभागर से त्रिमूर्ति सर्किल तक 11 से 12 बजे तक रैली होगी. इस दौरान राजस्थान ( Rajasthan ) में मेडिकल बंद का ऐलान किया किया है.