Jaipur News : राईट टू हेल्थ बिल का विरोध जारी, JMA में जमा हुए बड़ी संख्या में डॉक्टर्स
Mar 25, 2023, 13:30 PM IST
Jaipur News : राजस्थान में राइट टू हेल्थ बिल का विरोध लगातार जारी है. इस दौरान डॉक्टर्स ने JMA में बड़ी संख्या में जमा होकर JMA से त्रिमूर्ति सर्किल तक रैली निकाली. डॉक्टर्स के साथ में निजि अस्पतालों का स्टाफ भी विरोध में शामिल हुए हैं. जयपुर में डॉक्टर्स सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रैली निकाल रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि आंदोलन हमारा जबतक जारी रहेगा, जब तक कि हमारी मांग पूरी नहीं हो जाती है. डॉक्टरों के विरोध के कारण मरीजों को काफि परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.