Jaipur News : जयपुर में राइट टू हेल्थ बिल का विरोध हुआ तेज, डॉक्टर औऱ पुलिस हुए आमने-सामने, डॉक्टर्स पर वाटर केनन से की बौछार
Mar 21, 2023, 16:42 PM IST
Jaipur News : जयपुर में राइट टू हेल्थ बिल का विरोध तेज हो गया है. स्टेच्यू सर्किल पर पुलिस ने डॉक्टर्स पर वाटर केनन का इस्तेमाल किया. विधानसभा में सदन में राइट टू हेल्थ बिल को रखने पर डॉक्टर्स ने विरोध तेज किया. जिस पर पुलिस ने पानी की बौछार कर डॉक्टर्स को हटाने का प्रयास किया. डॉक्टर्स ने कहा कि अब वह नहीं हटेंगे. अब सड़क पर तब तक बैठे रहेंगे. जब तक राइट टू हेल्थ बिल निरस्त नहीं हो जाता है. इससे पहले सोमवार को डॉक्टर्स को विधानसभा की तरफ जाने से मना किया गया. लेकिन डॉक्टर्स नहीं माने. डॉक्टर और पुलिसकर्मियों में झड़प हुई थी. जिसकी वजह से कई डॉक्टरों को चोट लगी.