Jaipur news: जयपुर में बंद कॉल पर RAF ने किया फ्लैग मार्च
Aug 21, 2024, 13:55 PM IST
Jaipur news: जयपुर में बंद कॉल को मद्देनजर रखते हुए RAF ने फ्लैग मार्च किया. रैपिड एक्शन फोर्स ने किसी भी अप्रिय स्थिती से निपटने के लिए विधानसभा और आस-पास के इलाकों में यह फ्लैग मार्च किया. जयपुर के कई जगहों पर RAF की टीम तैनात है और आसूं गैस के गोलों के साथ टीम मार्च कर रही है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-