Jaipur News: नए साल पर राजस्थान को 69 नए रेलवे स्टेशन की सौगात, खाटू शयाम जी भी लिस्ट में शामिल
Jan 03, 2025, 11:56 AM IST
Jaipur News: नए साल के उपलक्ष में राजस्थान को 69 नए रेलवे स्तातिओंस की सौगात मिलने जा रही है. खाटू शयाम जी को भी अपना रेलवे स्टेशन मिलने जा रहा है. राजस्थान समेत देशभर में सभी स्टेशंस का विकास होगा. स्टेशनों पर महिला एवं पुरुष कर्मचारियों के लिए अलग से रेस्टरूम्स भी बनाये जायेंगे. सभी रोडसाइड स्टेशंस पर 1 मंजिला ईमारत भी बनेगी. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-