Jaipur News : जल जीवन मिशन में राजस्थान को मिला लक्ष्य, जानिए कितना होगा राजस्थान का लक्ष्य
Apr 03, 2023, 13:40 PM IST
Jaipur News : राजस्थान में जल जीवन मिशन में राजस्थान को अपना लक्ष्य मिल गया है. इस साल राजस्थान को 26.40 लाख कनेक्शन का लक्ष्य मिला है. वित्तीय वर्ष 2022-23 में जेजेएम में सबसे ज्यादा कनेक्शन हुए है. इस दौरान जलदाय विभाग ने 2022-23 में 14.13 लाख कनेक्शन किए हैं. वही जलदाय विभाग ने 2021-22 में 538030,2020-21 में 680883 जल कनेक्शन किए वही 2019-20 में 102169 जल कनेक्शन किए थे. पीएचईडी ने अब तक राजस्थान में कुल 39,17,371 कनेक्शन किए हैं.