Jaipur News : राज्यपाल ने सीएम गहलोत को लिखा पत्र, वीरांगनाओं के लिए इंसाफ की मांग तेज
Mar 09, 2023, 22:16 PM IST
Jaipur News : पुलवामा शहीदों की वीरांगनाओं का धरना लगातार जारी है. सांसद किरोड़ी लाल मीणा भी धरने पर बैठे हैं. अब इस मामले में सियासत भी जमकर होने लगी है. राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने इस मामले में हस्तक्षेप किया. उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को इस मामले में चिट्ठी लिखी. उन्होंने सीएम गहलोत को पत्र लिखकर वीरांगनाओं की समस्या पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए. बता दें कि पुलवामा हमले के शहीदों की वीरांगनाओं के धरना स्थल पर बुधवार को बीजेपी नेता उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी सहित कई विधायक पहुंचे. वहीं बीजेपी नेताओं ने इस मामले पर राज्यपाल को एक ज्ञापन भी सौंपा.