Jaipur News: राजस्थान Police सरकार के सिस्टम से परेशान !
Sep 06, 2022, 18:01 PM IST
Jaipur News: राजस्थान Police प्रदेश में पुलिस को अपराधियों का पता लगाने में मशक्कत करनी पड़ती है. गंभीर अपराधों के मामले में urgent requirement के चलते पुलिस अतिरिक्त संसाधनों का इस्तेमाल कर लेती है. ऐसे में पुलिसकर्मियों को अपराधियों को पकड़कर लाने में हवाई यात्रा करनी पड़ती है या फिर किराए पर वाहन लेना पड़ता है. पुलिसकर्मियों की यह जल्दबाजी उनकी जेब पर ही भारी पड़ रही है.