Jaipur News : सूडान में फंसे राजस्थानी सुरक्षित आए, मुंबई पहुंचे 7 राजस्थानी
Apr 28, 2023, 12:42 PM IST
Jaipur News : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर सूडान में फंसे राजस्थान के लोगों को सुरक्षित भारत पहुँचने पर राजस्थान में अपने गंतव्य स्थानों तक तुरंत पहुंचाना शुरू हो गया है. सूडान में फंसे राजस्थानियों का पहुंचना शुरू हो गया है. सूडान से मुंबई सात राजस्थानी पहुंचे. आज शाम 4:30 बजे इंडिगो की फ्लाइट से जयपुर पहुंचेंगे. इंडिगो की फ्लाइट मुंबई से शाम 4:30 बजे जयपुर पहुंचेगी. 6 लोगों के साथ में एक महिला जयपुर पहुंचेगी. विस्तारा फ्लाइट से एक व्यक्ति मुंबई से उदयपुर पहुंचेगा. राज्य सरकार की ओर से इन लोगों को घर तक पहुंचाया जाएगा. राजस्थान फाउंडेशन की ओर से जयपुर एयरपोर्ट पर रिसीव किया जाएगा. राजस्थान फाउंडेशन दिल्ली और मुंबई में मॉनिटरिंग कर रहा है.