Jaipur News: राजीव गांधी युवा महिला मित्रों का धरना, पुलिस महिला धरनार्थियों को खदेड़ कर ले गई थाने
Feb 13, 2024, 12:57 PM IST
Jaipur latest News: कृषि मंत्री ( Agriculture Minister ) किरोड़ी लाल मीणा ( Kirori Lal Meena ) के आवास के बाहर राजीव गांधी युवा महिला मित्रों ने धरना दिया. कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के आवास से धरनार्थियों ( protesters ) को हटाया गया. पुलिस ( Police ) महिला धरनार्थियों ( women protesters ) को खदेड़ कर किरोड़ी मीणा के आवास से थाने ले गई थी. सुबह फिर पहले महिला युवा मित्र किरोड़ीलाल के आवास के बाहर पहुंच गई. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-