Jaipur News: जयपुर में सिंगल लाइन पर राम भरोसे हो रही पानी की सप्लाई
Oct 03, 2022, 17:54 PM IST
Jaipur News: जयपुर सिर्फ एक लाइफलाइन के भरोसे चल रही है और वो है बीसलपुर की लाइन.यदि ये लाइन ठप हो जाती है तो लाइफलाइन थम जाती है. बीसलपुर लाइन में लीकेज के कारण सप्लाई दो दिन तक बाधित रही, लेकिन शाम तक सप्लाई शुरु कर दी गई.