Jaipur News: रामचरण बोहरा ने अपने संबोधन पर लगाई मोहर, अजमेर के ढाई दिन के झोपड़े को संस्कृत केंद्र बनाने की मांग

Jan 09, 2024, 19:50 PM IST

Jaipur News: अजमेर के ढाई दिन का झोपड़ा ( Dhai day hut of Ajmer ) को संस्कृत केंद्र ( Sanskrit center ) बनाने की मांग को लेकर सांसद रामचरण बोहरा ( MP Ramcharan Bohra ) ने केंद्रीय संस्कृति पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी ( Tourism Minister G. Kishan Reddy ) को पत्र लिखा. ढाई दिन का झोपड़ा 12वीं सदी मे देवालय और संस्कृत शिक्षण केन्द्र ( Sanskrit Teaching Center ) के रूप मे स्थापित किया गया था. उसे 1294 ई. में मोहम्मद गौरी ( Mohammad Ghauri ) के कहने पर कुतुबुद्दीन ऐबक ( Qutubuddin Aibak ) ने तोड़ दिया था. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link