Jaipur News: SMS अस्पताल के CTVS में हार्ट बैलून खराब का मामला, चिकित्सा ACS और RMSCL MD ने मांगी रिपोर्ट
Feb 19, 2024, 12:50 PM IST
Jaipur latest News: जयपुर एसएमएस अस्पताल के CTVS में हार्ट बैलून खराब होने का मामला सामने आया है. ZEE NEWS की खबर के बाद मामले मेंरिपोर्ट मांगी गई. चिकित्सा ACS और RMSCL MD नेहा गिरी ने रिपोर्ट मांगी. SMS अस्पताल अधीक्षक डॉ अचल शर्मा से रिपोर्ट मांगी. उनकी रिपोर्ट के बाद आगे नए हार्ट बैलून खरीदने पर विचार होगा. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-