Jaipur News: लंपी से गायों को बचाने के लिए RLP विधायकों ने विधानसभा में लगाई गुहार
Sep 19, 2022, 19:52 PM IST
Jaipur News: आरएलपी विधायकों ने गायों में फैली लंपी (Lumpy Skin Disease) बीमारी से गायों को बचाने के लिए विधानसभा में गुहार लगाई. विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही आरएलपी विधायक पुखराज गर्ग बैनर लेकर विधानसभा में गायों को बचाने की गुहार लगाते नजर आए