Jaipur News: कोतवाली इलाके के SBI बैंक परिसर में 85 वर्षीय बुजुर्ग के साथ लूट की वारदात
Nov 12, 2022, 11:40 AM IST
Jaipur News: जयपुर के कोतवाली इलाके के SBI बैंक परिसर में 85 वर्षीय बुजुर्ग के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया. बैंक में ही पीड़ित गणेश नारायण से एक व्यक्ति मिला था. आरोपी ने गणेश नारायण को FD कराने की सलाह दी. झाँसे में आकर गणेश नारायण ने छह लाख रुपये निकलवाये इसके बाद चकमा देकर अज्ञात युवक बुजुर्ग के छह लाख रुपये ले भागा. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)