Jaipur News : राजस्थान में 4 दिन तक सफाई कर्मियों की हड़ताल रही, छुट्टियों को किया रद्द
Apr 29, 2023, 16:34 PM IST
Jaipur News: जयपुर शहर में सफाई कर्मियों की चार दिन बाद हड़ताल खत्म होने के साथ ही सड़को पर झाड़ू लगना और कचरा उठाने का काम तो शुरू हो गया है. लेकिन इस बे-पटरी हुई सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए जयपुर नगर निगम ग्रेटर और नगर निगम हेरिटेज प्रशासन ने सभी सफाई कर्मियों, CSI, SI के रविवार का अवकाश निरस्त करते हुए काम पर बुला लिया है। यानी कि कल रविवार अवकाश के दिन भी जयपुर शहर में साफ सफाई का काम होगा. साथ में नगर निगम के संसाधनों के जरिए कचरा भी उठाया जाएगा.