Jaipur news: दीवाली पर पंचायतों में नहीं जलेंगे दीयें, बजट के अभाव में....
Tue, 22 Oct 2024-3:35 pm,
Jaipur news: जयपुर से बड़ी खबर है जहां अबके दीवाली पर 11,341 पंचायतों में दीयें नहीं जलेंगे. दरअसल बजट के अभाव में सरपंच काली दीवाली मनाएंगे. केंद्र और राज्य सरकार से 7520 करोड़ रुपये अटके हुए है. वही पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर पर जमकर बरसे है. ( वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड़ रुकें)-