Jaipur News: सतीश पूनिया ने जोधपुर की घटना को लेकर बयान, बोले- सरकार का इकबाल खत्म !
Jul 19, 2023, 15:24 PM IST
Jaipur News: उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया का बयान सामने आया है. पूनिया ने जोधपुर की घटना को लेकर कहा कि राजस्थान में कानून व्यवस्था बद से बदतर हो गई है. राजस्थान में ना तो बलात्कार का सिलसिला रुकता है ना हत्याओं का सिलसिला. इस तरह से लोगों को जिंदा तभी जलाया जाता है जब सरकार का इकबाल खत्म हो जाता है. इन सब घटनाओं का अंतिम दोषी व्यक्ति मुख्यमंत्री अशोक गहलोत है. इतिहास के सबसे विफल गृहमंत्री साबित मुख्यमंत्री अशोक गहलोत होंगे. बीजेपी युवा मोर्चा पर लाठीचार्ज को लेकर सतीश पूनिया ने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं को जो लाठी पड़ी है उस एक-एक लाठी का हिसाब जनता मांगेगी.