Jaipur News : राजस्थान कांग्रेस का जिला मुख्यालयों पर सत्याग्रह, मंत्री खायरियावास और डोटासरा का बड़ा बयान
Mar 26, 2023, 11:08 AM IST
Rajasthan News : राहुल गांधी की सांसदी जाने के विरोध में राजस्थान कांग्रेस कमेटी जिला मुख्यालयों पर सत्याग्रह किया जा रहा है. पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देश पर सभी जिला इकाइयों के द्वारा मुख्यालय पर सत्याग्रह आयोजित किया जा रहा है. महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष सत्याग्रह आयोजित किया जा रहा है.पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है कि राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता को केन्द्र सरकार की तानाशाही एवं भाजपाई षडयंत्र के तहत समाप्त करने और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा सरकार की अडानी के पक्ष में क्रोनी कैपिटलिज्म की नीति का विरोध किया जा रहा है. डोटासरान ने आरोप लगाया कि गहरे आर्थिक संकट के समय में भाजपा सरकार देश के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को अडानी समूह को बेच रही है.