Jaipur News: जलभवन में सचिव समित शर्मा ने फहराया तिरंगा, इंजीनियर्स को पढ़ाया ईमानदारी का पाठ

Fri, 26 Jan 2024-9:20 pm,

Jaipur News: आज 75वें गणतंत्र दिवस ( 75th republic day ) के अवसर पर PHED सचिव समित शर्मा ( PHED Secretary Samit Sharma ) ने जलभवन में झंडा फहराया ( Flag hoisted at Jal Bhavan ). इस दौरान समित शर्मा ने इंजीनियर्स ( Engineers ) को ईमानदारी का पाठ ( lesson of honesty ) पढ़ाया. उन्होंने कहा है कि किसी भी प्रकार का करप्शन, लालच विभाग में नहीं रखना है. जलदाय विभाग में कुछ भी छुपकर करने की जरूरत नहीं है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link