Jaipur News: चांदपोल में महिला और बच्चे के पैर पर गिरा बस शेल्टर | Rajasthan | Chandpol
Feb 20, 2024, 15:14 PM IST
Jaipur News: चांदपोल में बस स्टॉप पर बना शेल्टर गिर गया. शेल्टर एक महिला और एक बच्चे के पैर पर जा गिरा. महिला और बच्चे को हॉस्पिटल ले जाया गया. शेल्टर लो-फ्लोर बस में सवारी करने वाले यात्रियों के लिए था. बता दें कि बस स्टैंड के पास गंदा पानी एकत्रित होता था. जिसके लोहा गलने से बस स्टॉप शेल्टर गिरा होगा. अभी शेल्टर किस वजह से गिरा ये बात तो जांच के बाद ही सामने आएगी. देखिए वीडियो-