Jaipur News : सीनियर टीचर भर्ती पेपर लीक मामले में गिरफ्तार शेरसिंह SOG की रिमांड पर
Apr 08, 2023, 11:24 AM IST
Jaipur News : सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले के मुख्य सरगना निलंबित स्कूली उप प्रधानाचार्य शेरसिंह मीणा को एसओजी ने उदयपुर में न्यायाधीश के आवास पर पेश किया. जहां से उसे 17 अप्रेल तक रिमांड पर भेज दिया गया. सओजी पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड भूपेंद्र सारण और शेरसिंह को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ करेगी, ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसने पेपर कहां से खरीदा था. एसओजी जयपुर की टीम ओडिशा से गिरफ्तार पेपर लीक मामले के सरगना शेर सिंह उर्फ अनिल मीणा को शुक्रवार को उदयपुर लेकर पहुंची थी