Jaipur News: बगरू कस्बे की कुछ सड़कें अपनी बदहाली का दर्द बयां कर रही
Sep 08, 2022, 19:24 PM IST
राजधानी जयपुर के बगरू कस्बे की कुछ सड़कों से जब आप गुजरेंगे तो आपकी गर्दन लचक सकती है. आपकी कमर में मोच आ सकती है. हर बार की तरह इस बार भी बारिश में गड्डों ने जवाब दे दिया है. सड़कें अपनी बदहाली का दर्द बयां कर रही है.