Jaipur News: उड़ान भरने से पहले ही खुल गया विमान का इमरजेंसी गेट
Jaipur latest News: स्पाइसजेट के विमान में तकनीकी खराबी आ गई. स्पाइसजेट की फ्लाइट SG-9007 ( SpiceJet flight SG-9007 ) का ये मामला है. जयपुर से सुबह 7:50 बजे फ्लाइट अहमदाबाद ( Ahmedabad ) जानी थी. इस बीच गलती से विमान का इमरजेंसी गेट खुल गया ( emergency gate of the plane opened ). इसके चलते विमान को तकनीकी जांच के लिए रोका गया है. चार्टर फ्लाइट के रूप में फ्लाइट अहमदाबाद जा रही थी. बाद में एयरलाइन ने दुबई से आए विमान का उपयोग किया. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-