Jaipur News: स्पाइसजेट की वाराणसी की फ्लाइट नहीं हो पा रही रवाना, अब तक 2 बार हुई रिशेड्यल

अमन सिंह Jan 23, 2024, 12:47 PM IST

Jaipur latest News: स्पाइसजेट ( SpiceJet flight ) की वाराणसी ( Varanasi ) की फ्लाइट रवाना नहीं हो पा रही है. फ्लाइट संख्या SG-2973 ( Flight number SG-2973 ) अब तक 2 बार रिशेड्यूल हो ( be rescheduled twice ) चुकी है. ये फ्लाइट जयपुर से सुबह 9 बजे वाराणसी जाती है. पहले सुबह 9:50 बजे के लिए रिशेड्यूल की गई थी. फिर सुबह 11 बजे के लिए रिशेड्यूल की गई थी. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link