Jaipur News: जयपुर में स्ट्रीट डॉग को पीट-पीटकर हत्या, डॉग को बाइक के पीछे बांध कचरे के ढेर में फेंका
Jul 20, 2023, 21:46 PM IST
Jaipur News: राजधानी जयपुर में एक स्ट्रीट डॉग की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि एक युवक ने सरिए से लगातार वार कर स्ट्रीट डॉग को मार डाला है. मारने के बाद रस्सी से बांधकर बाइक से घसीटता हुआ कचरे के ढेर में फेंक दिया. करणी विहार थाने में कुत्ते को मारने वाले के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है. राजविहार कॉलोनी वैशाली नगर निवासी देव शर्मा ने थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. देव शर्मा ने शिकायत में बताया कि उनकी ही कॉलोनी में प्रकाश ब्रजवासी रहता. प्रकाश ब्रजवासी का पालतु कुत्ता गली में घुमने वाले एक स्ट्रीट डॉग के साथ खेलता है. एक मई की रात भी दोनों कुत्ते गली में खेल रहे थे. उन्हें देखकर प्रकाश ब्रजवासी गुस्से में हो गया. खुद के पालतु कुत्ते को पकड़कर वहां से गया. कुछ देर बाद हाथ में सरिया लेकर वापस आया. गली में बैठे उस स्ट्रीट डॉग पर सरिए से ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया.