Jaipur News: चारागाह भूमि पर कब्जे को लेकर संग्राम, जमकर चले लाठी डंडे

Jan 03, 2024, 18:44 PM IST

Jaipur News: चारागाह भूमि ( pasture land ) पर कब्जे को लेकर अतिक्रमियों ( trespassers ) में लाठी डंडे चले. झगड़े में आधा दर्जन लोग घायल हुए. रायसर थाना ( Raisar police station ) क्षेत्र के चिलपली गांव ( Chilapali village ) स्थित भूमि का पूरा मामला है. प्रशासनिक अधिकारियों ( administrative officers ) की लापरवाही से बार-बार घटना हो रही है. इससे पहले भी कई बार अतिक्रमियों में आपसी झगड़ा हो चुका है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link