Jaipur News: बदमाशों की पुलिस को खुली चुनौती, पुलिस कमिश्ननरेट कार्यालय से 50 मीटर की दूरी पर स्टंट
Feb 07, 2024, 18:40 PM IST
Jaipur News: राजधानी जयपुर में बदमाशों की जयपुर पुलिस को खुली चुनौती. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय से 50 मीटर की दूरी पर स्टंट. चौराहे पर तीन बार तेजी से गाड़ी को घुमा कर स्टंट किया. इस दौरान घबराकर चौराहे से गुजर रहे चालकों ने अपनी गाड़ियां रोकी. कुछ राहगीर बनाने लगे वीडियो तो गाड़ी को तेजी से अजमेरी पुलिया की ओर भगाकर बदमाश फरार हुए. स्टंट के चलते सड़क पर छपे टायरों के निशान. देखिए वीडियो-