Jaipur News: किसानों को रोकने के जो इंतजाम किए गए ऐसा मैंने कभी पाक-चीन बॉर्डर पर भी नहीं देखा- सुखजिंदर रंधावा
Feb 15, 2024, 14:42 PM IST
Jaipur News: कांग्रेस प्रदेश प्रभारी ( Congress state in-charge ) सुखजिंदर सिंह रंधावा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. सुखजिंदर सिंह रंधावा किसान आंदोलन ( farmers movement ) पर बोले- सरकार ने किसानों को रोकने के जो इंतजाम किए हैं. वो युद्धकाल में दुश्मन को रोकने जैसे हैं. दो साल पहले यही किसान आंदोलन हुआ था. यह अकेले पंजाब का आंदोलन नहीं है. यह देशभर के किसानों का आंदोलन है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-