Jaipur News: हरमाड़ा में एक मकान की छत पर सांड का आतंक!
Jan 04, 2023, 14:04 PM IST
Jaipur News: हरमाड़ा में एक मकान की छत पर सांड का आतंक देखने को मिला.राम के समय नारा काला का ढाणी में घर का गेट खुला रहने के चलते सांड छत पर चढ़ गया. इस दौरान सुबह से लोग सांड को नीचे उतारने की कोशिश करते रहे लेकिन नहीं उतरा. बाद में नगर निगम के अधिकारियों को मामले की सूचना दी गई.रात से ही सांड मकान की छत पर आतंक मचा रहा था. इधर से उधर दौड़ने से मकान में रह रहे लोगों की सांसे भी ऊपर नीचे हो थी. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)