Jaipur News : ठाकुरजी उड़ाएंगे सोने की पतंग, जयपुर में होगी मकर संक्रांति की धुम
Jan 13, 2023, 17:32 PM IST
Jaipur News : पिंकसिटी में जयपुर (Jaipur) में मकर संक्रांति (Makar Sankranti) की धुम नजर आएगी. आसमान में पतंगे ही पतंगे नजर आएगी..चहुंओर पतंगों का उल्लास छाया रहेगा. आराध्य गोविंददेवजी मंदिर (Govinddevji Temple) में राधे-रानी चांदी की चरखी पकडेगी और ठाकुरजी सोने की पतंग उडाते हुए नजर आएंगे.....दो दिन पर्व होने से 15 जनवरी को सुबह दान पुण्य का दौर छोटीकाशी में चलेगा..