Jaipur News : जयपुर में IPL का पहला ही मैच बना अव्यवस्थाओं वाला आयोजन !
Apr 20, 2023, 16:08 PM IST
Jaipur News : जयपुर में तीन साल बाद IPL का पहला मैच बुधवार को हुआ. लेकिन पहला ही मैच अव्यवस्थाओं वाला आयोजन बना. इस दौरान दर्शको को बैठने की व्यवस्था से लेकर पार्किंग तक हर जगह परेशान हुआ. 15 हजार तक की महंगी टिकट लेने वाले दर्शक आधे घंटे तक स्टेडियम के अंदर आकर परेशान हुए. दर्शकों को उनके बैठने की जगह को लेकर कोई ठीक से बताने वाला तक नहीं मिला. उधर पार्किंग के नाम पर जमकर वसूली की गई. किसी दुपहिया वाहन से 50 तो किसी से 100 वसूले पार्किंग के नाम पर वही चौपहिया वाहनो से 150 तो किसी से किसी से 200 तक वसूले गए.